Best One decision of the government and this stock became a rocket : सरकारने 31 दिसंबर 2025 को एक बड़ा ऐलान किया जिसके बाद GHCL का शेयर 7 फीसदी, टाटा केमिकल का शेयर 2 फिसदी और DCW 4 फिसदी तक उछल गया. एक्सपर्ट की माने तो ये फैसला कंपनियों के लिए काफी बड़ा है जो सरकार ने किया है क्योंकि ये कंपनियां सोडा ऐश बनाती है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं और साथ ही ये भी के इस फैसले के कारण आखिर हुआ क्या है.
क्या है सरकार का फैसला
सरकार की तरफ से किया गया ऐलान सोडा ऐश को लेकर किया गया है और माना जा रहा है कि इस फैसले से खास तौर पर टाटा केमिकल और DCW को सीधा फायदा मिल सकता है. फैसले के बाद शेयर बाजार में भी हलचल मच गई. फैसला क्या है? फैसला ये है कि सरकार ने सोडा ऐश पर मिनिमम इंपोर्ट प्राइस 20,108 रुपये प्रति मैट्रिक तन तय कर दिया है. एक्सपर्ट का कहना है कि ये कदम घरेलू कंपनियों को सीधे तौर पर 20 फीसदी तक का फायदा पहुंचा सकता है।
कहा इस्तेमाल होता है सोडा ऐश
सोडा ऐश जिसे सोडियम कार्बोनेट के नाम से भी जाना जाता है. यह औद्योगिक और घरेलू उपयोग के लिए बेहद जरूरी सब्सटेंस है कांच इंडस्ट्री में इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है डिटर्जेंट टू सफाई के प्रोडक्ट्स में उनको बनाने में यह मुख्य भूमिका निभाता रसायन, कागज, जल उपचार. यहां तक की खाने की इंडस्ट्री में भी इसका काफी इस्तेमाल होता है. तो आप खुद समझ सकते हैं कि सोडा ऐश कितनी ज्यादा इंपोर्टेट चीज है. देश के लिए और कई बड़ी कंपनियों के लिए भी.
चीन को झटका और भारतीय कंपनियों को होगा फायदा
मौजूदा समय में चीन बड़ी मात्रा में सस्ते दामों पर सोडा ऐश भारत में डंप कर रहा था। चीन में इसकी कीमतें 200 से 220 डॉलर प्रति टन तक थी. इस कारण घरेलू कंपनियों पर दबाव बढ़ गया था. लेकिन सरकार के इस फैसले से भारतीय कंपनियों को राहत मिलती नजर आ रही है और बाजार में भी स्टेबिलिटी आती नजर आ रही है. अब आपको बताते हैं कि
सोडा ऐश बनाने वाली भारतीय कंपनियों के शेयरों में तेजी
सोडा ऐश बनाने वाले तीन प्रमुख भारतीय कंपनियां कौन सी हैं? पहले नंबर पर आता है टाटा केमिकल्स. आज उसके शेयर ने लगभग 2.15 फीसदी उछाल के साथ क्लोजिंग दी. GHCL यानी गुजरात हैवी केमिकल्स लिमिटेड ने 7.25 फीसदी तक की बढ़त के साथ लोजिंग दी. तीसरी कंपनी है निर्मा लिमिटेड. अब हाल के दिनों में ग्लोबल मार्केट में गिरावट के कारण टाटा केमिकल और GHCL के शेयरों में गिरावट आई थी. लेकिन अब सरकार के इस कदम से कंपनियों का प्रदर्शन सुधरने की भी उम्मीद की जा रही है। ऐलान के बाद दिखा हमें कि किस तरीके से 31 दिसंबर को शेयर प्राइस उछलते हुए नजर आए, लेकिन अब यह स्टॉक किस तरीके का आगे मूव दिखाएंगे, सरकार के इस बड़े ऐलान के बाद, बाजार में सोडा ऐश बनाने वाली कंपनियों पर कैसा असर होगा, ये सब कुछ आने वाले समय में तस्वीर साफ होती नजर आएगी.
अगर आपको हर बड़ी खबर से अपडेट रहना है और शेयर मार्केट को लेकर के आगे जो भी अपडेट रहेंगी वो आपको समय-समय पर मिलती रहे तो हमारे Whatsapp Channel को Join करना मत भूलिएगा
Disclaimer – ये पूरी खबर सिर्फ आपकी जानकारी के लिए तैयार की गई है। बाजार में कहीं भी निवेश से पहले आप एक बार अपने finacial एडवाइजर की राय जरूर ले ले.
- Gold में RBI ने कर दिया बड़ा खेल ! Finance News - 08/January/2025
- Share Bazaar में इस सरकारी खबर से मचेगा गदर ! | Share Market News - 08/January/2025
- Share Bazaar पर Morgan Stanley का बड़ा खुलासा, बता दिया 2025 में कैसी रहेगी चाल ! Share market news - 08/January/2025